Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 का हुआ ऐलान। जाने कब का और कहा होगा भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला। अभी देखे !

Champions Trophy 2025 का हुआ ऐलान। जाने कब का और कहा होगा भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला।

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी की सबसे बड़ी ट्रोफ़ी 2025 का आयोजन एक बार फिर से होने को है। इससे पहले का आयोजन 2017 में ईसीबी की मेजबानी में किया था !

जहाँ भारत फाइनल में पहुंचा था जहाँ पर पाकिस्तान की टीम से भारत को मात खानी पड़ी थी। आपको बता दें विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम और सरफराज अहमद पाकिस्तान की टीम के बीच यह फाइनल मैच खेला गया था। जहाँ। पाकिस्तान की टीम ने भारत को 180 रन के विशाल अंतर से हरा दिया था। भारत की इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। वहीं पर कोच अनिल कुंबले थे, लेकिन दोनों के बीच मतभेद की वजह से पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी महंगी पड़ गई थी।

Also Read : PM Internship Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए 80000 पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन करे !

Champions Trophy 2025 : टीमो को दो ग्रुप में बांटा गया

आपको बता दें 2025 के लिए दोबारा से चैंपियन्स ट्रोफ़ी की तैयारी जोरों पर हैं। आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2025 के लिए सभी टीमों को आईसीसी द्वारा दो ग्रुपों में बांटा गया है। जिन्हें ग्रुप ए और ग्रुप बी का नाम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में कुल टॉप की 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिन्हें 4-4 के ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। आइए देखते हैं। किस ग्रुप में कौनसी टीम को रखा गया !

कुल टॉप की 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिन्हें 4-4 के ग्रुप में रखा गया है।

  • ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश
  • ग्रुप बी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान।

Champions Trophy 2025 : भारत के मुकाबले

आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी 2025 में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और साथ ही इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम में भी शामिल हैं। भारत के मुकाबलों की बात करें तो पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को रखा गया है जहाँ पर पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ़ खेलना होगा। वहीं 23 फरवरी 2025 को। न्यूजीलैंड के खिलाफ़ भारतीय टीम अपना दूसरा मैच लाहौर में खेलेगी। वहीं बात करें तीसरे और अंतिम मैच की तो यह मुकाबला महामुकाबला होने जा रहा है, जो भारत पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को लाहौर को उसी मैदान में खेला जाएगा जहाँ पर 23 फरवरी तक 25 को भारतीय टीम में न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है।

Champions Trophy 2025 : भारत के सभी मैच लाहोर में

सुरक्षा कारणों की दृष्टि से भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर के क्रिकेट ग्राउंड में ही रखे गए हैं। चैंपियंस ट्रोफ़ी 2025 का संभावित पूरा शेड्यूल हमने आपको नीचे उपलब्ध कराया है। कृपया जरूर देखें और ताजा खबरों के लिए आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वॉइन कर सकते हैं या फिर नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले।

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

तारीखमैचवेन्यू
19 फरवरीन्यूजीलैंड vs पाकिस्तानकराची
20 फरवरीबांग्लादेश vs भारतलाहौर
21 फरवरीअफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीकाकराची
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडलाहौर
23 फरवरीन्यूजीलैंड vs भारतलाहौर
24 फरवरीपाकिस्तान vs बांग्लादेशरावलपिंडी
25 फरवरीअफगानिस्तान vs इंग्लैंडलाहौर
26 फरवरीऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी
27 फरवरीबांग्लादेश vs न्यूजीलैंडलाहौर
28 फरवरीअफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलियारावलपिंडी
1 मार्चपाकिस्तान vs भारतलाहौर
2 मार्चदक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंडरावलपिंडी
5 मार्चपहला सेमीफाइनलकराची
6 मार्चदूसरा सेमीफाइनलरावलपिंडी
9 मार्चफाइनललाहौर

More From Author

PM Internship Vacancy 2024

PM Internship Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए 80000 पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन करे !

Hitman Rohit Sharma

“मै संन्यास से चुका हूँ”…… रिटेन किये जाने पर क्या बोले Hitman Rohit Sharma IPL 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *