Agneveer jobs 2025

Agneveer jobs 2025 : अग्नि वीरों के लिए आरक्षण व लोन का प्रावधान लागू , राज्य सरकार ने कर दी घोषणा पूरी खबर देखें

Agneveer jobs 2025 : अग्नि वीरों के लिए आरक्षण व लोन का प्रावधान लागू , राज्य सरकार ने कर दी घोषणा पूरी खबर देखें 4 साल की नौकरी करने के बाद उन अग्नि वीरों का क्या होगा ! नए प्रावधान लागू हुए! देखे !

Agneveer jobs 2025

4 साल की नौकरी करने के बाद उन अग्नि वीरों का क्या होगा ! यह राज्य पहला ऐसा राज्य बन चुका है जो सेना में सेवा दे चूके अग्नि वीरों के लिए रोजगार की व्यवस्था के लिए विस्तृत रूप से एक नीती लेकर आया है, जिसमें अग्निवीर सेवा देने वाले युवाओं को जॉब देने के बारे में प्रावधान किए गए हैं। साथ ही बिज़नेस में मदद करने के लिए भी खास प्रावधान किए गए हैं।

Agneveer jobs 2025 : “हरियाणा अग्निवीर नीती 2024” लागू

आपको बता दें हरियाणा सरकार ने इस सेना की अग्नि वीरों के लिए “हरियाणा अग्निवीर नीती 2024” को लागू कर दिया है। इसके तहत अग्नि वीरों को सरकारी व प्राइवेट नौकरियों में खास तौर पर आरक्षण मिलेगा। अगर खुद का रोजगार करना चाहते हैं, तो सस्ता आसान लोन भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। हरयाणा में होने वाली सीईटी CET कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट में भी अग्नि वीरों को छूट प्रदान कर दी जाएगी।

हरियाणा ऐसा नियम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने अग्नि वीरों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बकायदा विस्तृत रूप से नीती लागू कर दी है। प्रदेश सरकार ने शनिवार को घोषणा करते हुए अग्निवीर पॉलिसी 2024 को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसकी ऑफीशियल रूप से पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा, हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने अग्नि वीरों का भविष्य सुरक्षा। सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

Also Read This :  रेलवे टीचर भर्ती नोटिफिकेशन जारी Apply Now

Agneveer jobs 2025 : रोजगार की गारंटी

अग्निवीरो का पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होगा, लेकिन इससे पहले ही हरियाणा सरकार के द्वारा उनको सुरक्षा का वचन दे दिया गया है। आपको बता दें हरियाणा के थल, जल व वायु सेना में अग्नि वीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में रिटायर होने वाला है। और इसी को देखते हुए हरियाणा की 4045 नौजवान इसमें शामिल हैं। इससे पहले की हरयाणा में अग्निवीर योजना के तहत लगे युवाओं को भी रोजगार की गारंटी मिल चुकी है।

Agneveer jobs 2025
Agneveer jobs 2025

इन युवाओं को न केवल सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलेगा बल्कि प्राइवेट क्षेत्र में भी रोज़गार को लेकर कौशल विकास व रोजगार तक सरकार पूर्ण रूप से मदद करेगी। चाहे लोन देने की प्रक्रिया हो, वहाँ पर भी। कम ब्याज में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें केंद्र सरकार की ओर से 15 जुलाई 2022 से अग्निवीर योजना आरंभ कर दी गई थी। इसके तहत इस सेना के तीनों अंगों में अग्नि वीरों की भर्ती कराई गई थी और साथ ही कहा गया था कि 25% अग्नि वीरों की सेवाएं नियमित कराई जाएगी। बाकी को। 4 साल के बाद रिटायरमेंट दे दिया जाएगा।

Agneveer jobs 2025 : रोजगार में आरक्षण दिया

आपको बता दें इसके लिए सरकार की ओर से सरकारी नौकरी में दिए जाने वाले लाभों को लेकर नियम भी सार्वजनिक किए गए हैं। आपको बता दें अग्निवीर को पुलिस, खनन गार्ड, जेल वार्डन व एसपीओ की भर्ती में 10% होरिजॉन्टल आरक्षण दिया जाएगा। यानी मुख्य रूप से बात करें तो सुरक्षा कर्मियो के रूप में कोई भर्ती है तो उसमें 10% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप सी की भर्ती में भी 5% इनको आरक्षण दिया जाएगा। अग्नि वीरों के पहले बैच के युवाओं को पांच वर्ष तक की अधिकतम छूट का प्रावधान भी इन नियमों में किया गया है।

Agneveer jobs 2025 : सस्ता LOAN का भी प्रावधान

इसके अलावा सीईटी जो कि पात्रता परीक्षा हरियाणा में आयोजित करवाई जाती है। उसमें भी छूट प्रदान करेगी । साथ ही यह भी कहा गया है कि अग्निवीर अगर खुद का कोई बिज़नेस करना चाहते हैं तो उनको ₹5,00,000 तक का लोन भी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। तजा खबरों के लिए हमारा टेलीग्राम जरुर जोई करे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *