Amit Shah : वीर सावरकर के बारे में दो “शब्द”बोल कर दिखाए, राहुल गाँधी को खुला चैलेंज

Amit Shah : वीर सावरकर के बारे में दो “शब्द”बोल कर दिखाए, राहुल गाँधी को खुला चैलेंज, महाराष्ट्र चुनाव अभियान में अमित शाह ने दिया राहुल गाँधी को खुला चैलेंज कहा कि……..

Amit Shah Maharashtra election 2024

Amit Shah Maharashtra election 2024 : महाराष्ट्र में चुनाव हैं और महाराष्ट्र में राजनैतिक माहौल बहुत गर्म है। केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने महाराष्ट्र के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया और इसी पर उन्होंने राहुल गाँधी को खुली चुनौती दे डाली।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए Amit Shah ने कहा, कि मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी से कह सकते हैं कि वह वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोले, क्या कांग्रेस का ऐसा कोई नेता हैं जो बाला साहब ठाकरे जी के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है?

अंतर विरोध के बीच अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न देख लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र जनता जान लेगी तो ज्यादा अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा ठाकरे को कहना चाहता हूँ की आपको यहाँ बैठना है, ये आपको ही तय करना है !

लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहता हूँ की आप 370 का विरोध करने वाले राम जन्मभूमि का विरोध करने वाले, वक्फ बोर्ड में सुधार करने का विरोध करने वालो के साथ में बैठे हो।

Also Read : Rishabh Pant Wicket Controversy : अम्पायर ने कर दी बड़ी चूक, पंत विकेट से चारो तरफ बवाल

साथ ही Amit Shah ने संकल्प पत्र का विमोचन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र एक प्रकार से कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है। तब भक्ति आंदोलन से शुरुआत महाराष्ट्र से हुई थी और गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी। शिवाजी महाराज ने यहीं से महाराष्ट्र से शुरू किया था। सामाजिक क्रांति की शुरुआत में यहीं से हुई है !

आगे Amit Shah ने संकल्प पत्र को लेकर कहा कि जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब लेकर हम आपके लिए संकल्प पत्र लेकर आए हैं, जिनमें जनताओं का आकांक्षाओं का संकल्प पत्र दिखाई देता है।

आगे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने कहा कि यह अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लालच में तो तुष्टिकरण की है। विचारधाराओं का अपमान करने वाली महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली योजनाएं हैं।

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं। केंद्र हो या राज्य जब हमारी सरकार बनती है तो हम भी अपने संकल्प पत्र में करें गए सभी वादों को जल्द से जल्द पूर्ण करते हैं। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का आह्वान करते हुए NDA को पूर्ण बहुमत के साथ जीताने का आह्वान भी किया। JOIN NOW

Leave a Comment