REET 2025 : नोटिफिकेशन जारी, 27 फरवरी को होगी पात्रता परीक्षा : REET 2025 भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। REET भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आपको बता दें बड़ी खबर राजस्थान में सरकार का 1 साल पूर्ण होने पर राजस्थान में एक 72,000 से ज्यादा पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं, जिसमें सबसे बड़ी इंतज़ार किये जाने वाले भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। REET 2025 के लिए पहले तो शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया, उसके बाद फुल डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है !
REET 2025
आप अगर आप टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो REET 2025 में अपना हाथ आजमा सकते हैं। कुल मिलाकर बात करें तो REET 2025 के लिए संपूर्ण पूर्ण नोटिस जारी कर दिया गया है। और इस खास बात ये है की 27 फरवरी 2025 एक को पता था परीक्षा होने वाली है। पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन आने से पहले शिक्षा मंत्री के द्वारा कई बार तारीखें अपनी तारीख दी गई, लेकिन वो पूर्ण नहीं किया गया। लेकिन जैसे ही सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा हुआ सरकार ने REET का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वहीं 27 फरवरी 2025 को पात्रता परीक्षा की तिथियां भी तय कर दी गई है।
आपको बता दे यार 2025 के तहत लेवल वन व लेवल टू में लगभग 40,000 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आपको बता दें शिक्षा विभाग में इस साल में सबसे ज्यादा भर्तियां देखने को मिलेंगी। वहीं पर चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। REET 2025 की पात्रता परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। परीक्षा में मिनिमम क्राइटीरिया 55% और 60% रखा गया है। आरक्षित वर्ग को 5% के अंकों की छूट दी गई है। आपको बता दें परीक्षा के अंदर 150 प्रश्नों का समावेश किया जाएगा, जिसमें आपको 55% और 60% अंक लाना जरूरी है।
अगर आप पात्रता परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए लेवल वन वे लेवल टू का परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जहाँ पर लेवल वन में बीएसटीसी के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा। वहीं पर लेवल टू में बीएड धारी परीक्षा में बैठ पाएंगे।
अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो और आपने बीएसटीसी की हुई है या फिर B.ED है तो आप REET पात्रता परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दें। पूर्व में अगर आपने पात्रता हासिल कर रखी है तो आपको पात्रता परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि आप की इच्छा पर निर्भर करता है कि आप पात्रता परीक्षा दोबारा देते है या नहीं, क्योंकि पिछली सरकार में जब पत्र आयोजित की गई थी उसमें आजीवन वैधता रखी गयी थी।
तो अगर आप नए विद्यार्थी अगर आपने पिछली बार पात्रता नहीं दी या फिर पात्रता हासिल नहीं कर पाए तो आप पात्रता परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दे सकते हैं और इसके बाद आप मुख्य परीक्षा में अपना हाथ अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
बड़ा अवसर है। 2025 राजस्थान में युवाओं के लिए बड़े रोजगार के अवसर सरकार ने अपने 1 साल के कार्यकाल पूर्ण होते ही उपलब्ध करा दिया है। अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इन भर्तियो को किस तरीके से लेते हैं और कितना इन भर्ती के लिए तैयारी कर कर अपने सपनों का भविष्य तैयार कर पाते हैं।
जो विद्यार्थी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए खास बात बता दे। REET2025 पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की दिनांक 16 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक होगी। तो आप इस स्थितियों के बीच में जल्द से जल्द अपना फॉर्म सबमिट कर दें ताकि आप आने वाले पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए अपने आप को तैयार कर पाए तो बिना अंतिम तिथि का इंतजार करें आप जल्द से जल्द अपना फॉर्म भरे।
नोटिफिकेशन के साथ ही खास तौर पर ये है। बताया गया है कि परीक्षा केंद्र जब आपकी 27 फरवरी 2025 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो परीक्षा के अंदर परीक्षा के समय से 1 घंटे पूर्व बंद कर दिए जाएंगे। आप को परीक्षा पूर्व हो और पूर्व 10 मिनट पहले। पसंद पत्थर अपराध कराया जाएगा ताकि आप दिशा निर्देश पढ़ सकें। इसी के साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा और आरपीएससी के दौरान नया नियम लागू किया गया है। की आपको पांच ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो उसके लिए आपको 10 मिनट अतिरिक्त समय देखने को मिलेगा।
रीट लेवल वन वे लेवल टू के लिए पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम व सिलेबस के लिए आपको अलग से सूचित किया जाएगा। इसके अलावा हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वॉइन कर लें ताकि आपको विस्तृत रूप से एक पोस्ट देखने को मिले की आपको किस तरीके से किस सब्जेक्ट पर कितने नंबर मिलेंगे। सिलेबस को लेकर पूरा इस तरह से पोस्ट आपको हमारी वेबसाइट को देखने को मिलेगा। आपको अपडेट कर दिया जाएगा, टेलीग्राम ज्वाइन कर सकते हैं और नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक भी आपको आपको नीचे उपलब्ध करा दिया है।
Important Note :
- REET पात्रता परीक्षा में किसी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है…
- नेगेटिव मार्किंग तब होगी जब आप प्रश्न से संबंधित गोले को OMR में खाली छोड़ देंगे
- तो उन खाली छोड़े हुए गोले पर 1/3 निगेटिव का नियम लागू होगा
- अगर कोई प्रश्न नहीं आ रहा है तो उसमें E ऑप्शन भरना पड़ेगा ! अगर आप E आप्येशन भर देते है तो किसी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
- और अगर प्रश्न छोड़ देते हो और E ऑप्शन भी नहीं भरते हो तब 1/3निगेटिव मार्किंग होगी – E ऑप्शन का मतलब है : Not attempt (अनुत्तर)