Rishabh Pant Wicket Controversy : अम्पायर ने कर दी बड़ी चूक, पंत विकेट से चारो तरफ बवाल

Rishabh Pant Wicket Controversy: अम्पायर ने कर दी बड़ी चूक, पंत विकेट से चारो तरफ बवाल

हाल ही में भारत पाकिस्तान के भारत और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज का समापन हुआ और इस समापन के साथ ही भारत की अबतक की सबसे बड़ी हार अपने ही घर में देखने को मिली। जी हाँ, अभी तक भारत में भारत को किसी भी देश की टीम ने व्हाइटवॉश नहीं किया था यानी भारत किसी भी सीरीज में बिना मैच जीते सीरीज हारा नहीं था।

लेकिन इतिहास में पहली बार हुआ जब भारत अपने ही घरेलू ग्राउंड्स में व्हाइट वाश हो गए, भारत सीरीज के सभी मैच हार गया। न्यूजीलैंड ने इतिहास रचा और भारत को सभी तीनों टेस्ट मैच में करारी हार का मुँह दिखाया। लेकिन अंतिम टेस्ट की बात करें तो एक विवाद बड़ा विवाद सामने आया जिसके चारों तरफ चर्चा है चारो तरफ है कि पंत आउट थे या नहीं थे, इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं।

Rishabh Pant Wicket Controversy

आपको बता दे Rishabh Pant बड़े जबरदस्त बैटिंग कर रहे थे। उम्मीद थी कि भारत इस मैच को जीत लेगा। चौथी पारी में बैटिंग करते हुए भारत को 147 रन का लक्ष्य प्राप्त करना था, लेकिन कुछ विकेट जल्दी गिरने के बाद पंत विकेट पर जमे हुए थे। उम्मीद थी जब तक Rishabh Pant रहेंगे तब तक भारत की जीत सुनिश्चित है। लेकिन एक विवादित फैसले ने ऋषभ पंत का विकेट लिया और भारत की करारी हार हुई और एक ऐतिहासिक हार का सामना भारतीय टीम को करना पड़ा।

Also Read This : Champions Trophy 2025 से पहले पकिस्तान ने भारतीय फेन्स के लिए उठाया बड़ा कदम, जानकर झूम उठेगे !

Rishabh Pant आउट थे या नहीं, यह सवाल चारों तरफ गूंज रहा है। ऋषभ पंत को गलत आउट पर चर्चाएं जोरों पर है, क्या अंपायर नहीं बड़ी चूक कर दी है? आपको बता दें कि ऋषभ 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स भी शामिल रहा और अंत में पंत का विकेट विवादास्पद रहा।

क्या Rishabh Pant आउट थे ? अम्पायर ने करी चूक ?

Rishabh Pant
Rishabh Pant

मामला 22 वें का है इस ओवर में पंत को एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लेंडल के हाथों कैच आउट करार दिया। इस पर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने DRS का इस्तेमाल किया। उसके बाद गेंद थर्ड अंपायर के पाले में थी और थर्ड अंपायर ने जब जांचा तो अल्ट्रा एज का स्पाइक दिखा। लेकिन खास बात यहाँ पर ये है की यह बल्ले से गेंद टकराने के चलते दिखा था या बल्ले के पैड के टकराने से यह बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं था।

हालांकि तीसरे अंपायर ने पोल राइफल का मानना था कि गेंद सीधे बल्ले से टकराई है। ऐसे में उन्होंने Rishabh Pant को आउट करार दिया है। लेकिन पंत के आउट होने से काफी निराश लोग दिखे और पंत ने मैदानी अंपायर से कुछ बातचीत भी करी। पंत ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों को बता रहे थे की गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी और जैसा कि वीडियो में देखा जाए तो वहाँ पर भी बॉल गेंद बैट के बीच में काफी गैप नजर आ रहा था।

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी फैसले पर सवाल उठाए। गावस्कर ने कहा, अम्पायर हॉट स्पॉट का उपयोग क्यों नहीं करते हैं? इस स्थिति में ज्यादा निर्णायक हॉट स्पॉट साबित हो सकता है।

एक इस विवादास्पद फैसले के कारण भारतीय टीम को हार का मुँह देखना पड़ा। जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला था, लेकिन 121 रन ही भारतीय टीम बना सकी। हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत काफी कंफर्टेबल दिखाई दे रहे थे और जो विकेट गिरा उसके ऊपर भी लोग सवाल उठा रहे हैं तो बैट और बॉल के बीच वीडियो में काफी गैप नजर आ रहा है लेकिन थर्ड अंपायर ने स्पाइक देख के आउट करार दिया।

इस पर काफी ज़ोर दिग्गज खिलाड़ी हैं। वो भी सवाल उठा रहे हैं की इस ऐसे वक्त पर ऐसे समय पर थर्ड एम्पायर हॉट स्पॉट का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? अगर ऐसा होता तो ऋषभ पंत नॉट आउट होते और सभी को विश्वास था कि भारतीय टीम इस मैच को जीतकर कम से कम ऐतिहासिक हार का मुँह तो नहीं देखती क्योंकि तीन टेस्ट मैच सीरीज में दो टेस्ट में भारतीय टीम पहले ही हार चुकी थी और अंतिम टेस्ट भी इस विवादास्पद फैसलों के कारण हार गयी। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताइए और ताजा खबर उनके लिए टेलीग्राम ग्रुप Join करें।

Leave a Comment