SDM थप्पड़ कांड

SDM थप्पड़ कांड : थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा ने कहा की गधे पर बैठाकर….और मारूंगा……

SDM थप्पड़ कांड : थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा ने कहा की गधे पर बैठाकर….और मारूंगा……

वोटिंग के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा ने फिर दिखाई है दबंगी। जी हाँ, पूरी घटना के मामले के बाद जब उनसे बयान लिया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कम मारा है , गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाऊंगा !

SDM थप्पड़ कांड

नरेश मीणा ने कहा कि SDM ने गलती करी है। ये पूरा गांव पूरी पंचायत मतदान का बहिष्कार करके बैठे थे। उसने गलती की है। किसी ने सुनवाई नहीं की। हमारे पास कोई दूसरा चारा नहीं था। ये कम था उसे और मार पड़ने चाहिए।

पूरा मामला क्या है? हम आपको नीचे बताने वाले हैं और आगे नरेश मीणा ने क्या धमकी दी है वो भी पूरी जानकारी आप नीचे आर्टिकल में मिलने वाली है।

SDM थप्पड़ कांड : मामला देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान वहाँ के निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी के बागी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारने से है। इसके बाद वहाँ पर बवाल हो गया। नरेश मीणा को ये थप्पड़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और तरह तरह की लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। आप भी कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

Select CM bhajan Lal Sharma : मुख्यमंत्री राजस्थान के लिए “कलंक” हनुमान बेनीवाल ये क्या बोल गये !CM bhajan Lal Sharma : मुख्यमंत्री राजस्थान के लिए “कलंक” हनुमान बेनीवाल ये क्या बोल गये !

आपको बता दें देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव थे। उस दौरान वहाँ के जो पंचायत के लोग है वो नाराज थे और उन्होंने जमकर बवाल कर रखा था और चुनाव का बहिष्कार किया हुआ था। वहाँ पर जिला कलेक्टर के द्वारा भेजा गया था एसडीएम अमित चौधरी को ! वहाँ पर जब 10:00 बजे तक वोटिंग नहीं हुई तो वहाँ के प्रशासन ने और एसडीएम ने मिलकर लोगों को मोटिवेट किया और कुछ सरकारी कर्मचारियों की वोट डलवाएं। उसके बाद ये मामला सामने आया।

SDM थप्पड़ कांड : पूरे मामले में राजस्थान तक से नरेश मीणा ने बात करी। उन्होंने कहा कि उन्हें आरोप कारण यहाँ से 15 किलोमीटर दूर है। मैंने यहाँ के एसडीएम से कहा था कि कलेक्टर मैडम को बुला लीजिये, उनसे बात करेंगे, वो सीएम साहब को एक लेटर दे। हम मतदान का बहिष्कार वापस लेते हुए मतदान करेंगे। कलेक्टर जी आ नहीं रही थी अपना ईगो दिखा रही थी।

नरेश मीणा ने यह भी कहा कि एसडीएम ने आंगनबाड़ी महिला, एक टीचर और एक अपंग व्यक्ति को धमकी देकर मतदान करा दिया। रही बात SDM की तो अधिकारियों व कर्मचारियों की जाति नहीं होती। इनकी जाति न देखें। ये सरकारी नुमाइंदे है, सरकार के आदेश की पालना कर रहे हैं। ये एसडीएम बीजेपी के सांसदों पर काम कर रहा था। बीजेपी सरकार चाह रही थी की हम पर मतदान नहीं हो। केवल तीन लोग वोट दिलाकर ये कहना चाह रही थी कि इस गांव में बहिस्कार नहीं है। लोगों ने अपनी इच्छा से वोट नहीं दिया है।

आपको बता दें नरेश मीणा ने कहा की गुस्सा था प्रशासन पर वह गुस्सा SDM पर उतरा है। हमने सुबह ही कलेक्टर मैडम को फ़ोन किया था की मेरा चुनाव चिन्ह बैलट पर नजर नहीं आ रहा है। मतदाताओं को परेशानी है, लेकिन कलेक्टर मैडम ने इसका भी जवाब नहीं दिया। और। अभी तक उन्होंने कहा है कि सरकार के इशारे पर काम किया जा रहा है तो उनको एक थप्पड़ बड़ा है और भी पड़ेगा। मैंने यहाँ पर खुला कह रखा है ! नरेश मीणा जनता का बेटा है। जनता का बेटा बनकर काम करता है। ऐसे लोगों को गधे पर बैठाकर घुमाएगा चाहे मुझे फांसी ही क्यों ना हो जाए।

उन्होंने कहा कि पूरी पंचायत बहिष्कार पर बैठी थी। SDM ने सरकारी कर्मचारियों के वोट डलवा दिए। मैं गांधीवादी तरीके से बैठा था, हम से ये बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कहीं से सुनवाई नहीं हो रही थी, हमारे पास कोई दूसरा चारा नहीं था, उसे एक पड़ी थी, ये कम था, उसे और पढ़नी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ सहन कर रहा हूँ। शासन प्रशासन सत्ता का गलत दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके खिलाफ़ लड़ाई लड़ता रहूंगा।

यह भी आरोप लगाया कि समरावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब प्रशासन और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो नरेश मीणा से हाथापाई हो गयी। इसी दौरान जब नरेश मीणा का जवान। को जवान मतदान केंद्र से बाहर ले जा रहे थे तभी नरेश बढ़ाने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। आप नीचे दिए गए वीडियो भी देख सकते हैं जिसमें ये थप्पड़ कारण का पूरा क्लिप आपको नजर आ रहा है। साथ में आप ये वीडियो देख सकते हैं जहाँ पर नरेश मीणा ने राजस्थान तक से बात करते हुए क्या कहा है।

More From Author

CM bhajan Lal Sharma

CM bhajan Lal Sharma : मुख्यमंत्री राजस्थान के लिए “कलंक” हनुमान बेनीवाल ये क्या बोल गये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *